Uttarakhand / Vikasnagar : त्यूणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भव्य स्वागत
जब से भाजपा की सरकारें आयी हैंआम आदमी का सकून छीन लिया है : प्रीतम
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार त्यूणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व व्यापार मंडल त्यूणी ने भव्य स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि कर्मचारी, अधिकारी, सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक भाजपा की सरकारों से परेशान है। कहा कि जब से भाजपा की सरकारें आयी हैं। प्रदेश व देश में महंगाई की मार ने आम आदमी का सकून छीन लिया है।
बिजली घर के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के शासन काल में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों के आसमान छूने से तमाम खाद्य पदार्थ महंगे हो गये हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने की जगह पकौड़े तलने को कहा। लेकिन अब तेल इतना महंगा कर दिया कि युवा पकौड़े भी नहीं तल पा रहे हैं। कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। रोजगार ठप है। देश में उत्तराखंड बेरोजगारी में टॉप नंबर पर है। सरकारी पदों पर युवाओं को रोजगार देने के बजाय पद समाप्त किये जा रहे हैं। कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को सीएम बनाने की प्रयोगशाला बना दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता भाजपा के शासनकाल से त्रस्त होकर कांग्रेस की तरफ देख रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आने वाले समय में एक औेर बड़े पद पर विराजमान होंगे। इसलिए अभी से एकजुट होकर काम करें। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमनसिंह, युवा नेता अभिषेक सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूरतराम जोशी, प्रमुख निधि राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष परवीर सिंह, बलवीर, यशपाल ठाकुर, हरपाल, चतरसिंह चौहान, मेहरसिंह, राजू कुकरेजा, सरदारसिंह, अजय नेगी, उमानंद जोशी, मायाराम तोमर, संतराम, चतरसिंह रावत, राजवीर राणा, जयदत्त बिजल्वाण, मातबर राणा, विजयपाल सिंह, सूरतराम शर्मा, निरुपमा, जगत, बिटू आदि मौजूद रहे।जनसभा के पश्चात प्रीतम सिंह ने पीएचसी त्यूणी का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र राणा ने चाइलड कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी देने के साथ ही अस्पताल की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नेता प्रतिपक्ष ने फोन पर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्याओं के तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर त्यूणी अस्पताल का सौ बेड का नर्सिंग सेंटर बनाया जायेगा। इस मौके पर डॉ. निवेदिता, सारिका, किरन, आदित्य पंवार, बलवीर चौहान, त्रेपनसिंह पंवार, शैलेंद्र, अरविंद, अमरसिंह आदि मौजूद रहे।