News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : कलयुगी माँ ने नवजात बच्ची को सडक़ पर छोड़ा

मानवता को शर्मसार कर कलयुगी मां ने एक नवजात बच्ची को सडक़ किनारे छोड़ दिया। रायवाला पुलिस को देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर नेपाली फॉर्म के पास सडक़ किनारे एक नवजात बच्ची मिली। देर रात थाना पुलिस ने नवजात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में पहुंचाया। रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक देर रात देहरादून पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग के पास एक नवजात बच्ची झाडिय़ों में पड़ी है। सूचना पर मिलने पर रायवाला थाना पुलिस देर रात मौके पर पहुंची, तो एक नजवात बच्ची ईंटों के ढेर के पीछे रो रही थी। नवजात को झाडिय़ों से निकालने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन बच्ची के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस वाहन से नजवात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। बच्ची को अस्पताल के चिकित्सक की मौजूदगी में नर्स हेमलता के सुपुर्द किया गया। रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया की नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है। उसका कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ था। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

See also  Uttar Pradesh / Lucknow : Blood storage unit inaugurated in Queen Mary of KGMU