Uttarakhand / Jaiharikhal : ग्रामीणों ने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार

लैन्सडाउन विधानसभा के अंतर्गत जयहरीखाल ब्लॉक के पैनल गाँव ग्रामसभा कालीगाढ़ के ग्रामीणों ने वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में फ़ोन नेटवर्क सुविधा नही हैं मंदाल घाटी क्षेत्र में कहीं भी मोबाईल काम नही करता है जिस से क्षेत्र देश दुनिया से कट चुका हैं अनेकों सरकारी कामकाज में दिक्कतें आरही है करोना काल में बच्चों की पढ़ाई चौपट पड़ी हुई है। रिखणीखाल नेनीडांडा जयहरीखाल ब्लॉक के मंदाल घाटी से लगने वाले 28 ग्रामसभा मोबाईल सेवा न होने कारण भुरी तरह से प्रभावित हो रखे हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस क्षेत्र की भलाई के लिए काम नही किया हैं ग्रामीणों का कहना हैं कि जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के मौसम में ही इस क्षेत्र में दिखते हैं। यह क्षेत्र सिर्फ वोट देने का उपयोग में लाया जाता हैं विकास के नाम पर इस क्षेत्र को हांसिये पर रख दिया जाता है अब ग्रामीण इस क्षेत्र में चुनाव का विरोध कर रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इस क्षेत्र में विधायक व ब्लॉक प्रमुख आएगा तो उन का स्वागत काले झंडों से किया जाएगा।