News Cubic Studio

Truth and Reality

होने लगा है अपराधियों का सम्मान

दिल्ली में आज जुमलागैंग ने अपने उन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जिनको सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था…. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में यह सम्मान दिया गया है…. बीजेपी कार्यकर्ता कुछ दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत पर छूटे हैं… इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 8 लोगों की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि यह शांतिपूर्वक विरोध करने के मौलिक अधिकार से कहीं ज्यादा है…. इस टिप्पणी के साथ ही कोर्ट ने चंद्रकांत भारद्वाज, नवीन कुमार, नीरज दीक्षित, सनी, जितेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदीप कुमार तिवारी, राजू कुमार सिंह और बबलू कुमार को जमानत देने से इनकार कर जेल भेज दिया था ।

कंगना रनौत ने सही कहा था कि आजादी सन 1947 में नहीं बल्कि 2014 में मिली थी…देश के सारे गुंडे आतंकी बलात्कारी पाखंडी दंगाई अपराधी असामाजिक तत्वों को 2014 में पूरी तरह से आजादी मिल गई…अब देश पर इनका ही राज चलेगा…ये चाहे दंगे करें या बलात्कार हत्या…इनकी पैरवी और सम्मान के लिए इनके आका पूरी तरह मुस्तैद हैं.. नहीं मालूम वर्तमान विश्व गुरु सरकार के दौर से पहले आपने कब दंगाईयों का सम्मान होते हुए देखा होगा…रवीश कुमार सही कहता था…ये गोदी मीडिया आपके बच्चों को दंगाई बनाके छोड़ेगा ।

मैं मोदी सरकार से मांग करता हूँ कि युवाओं के प्रेरणास्रोत इन बेशकीमती कोहिनूर लोगों को…भारत रत्न और पदम् विभूषण से अलंकृत करें…ताकि इनके पदचिन्हों पर चलकर देश के करोड़ों करोड़ युवा इनसे प्रेरणा ले सकें…साथ ही इनके लिए अलग से नीति बनानी चाहिए और इनकी आजीवन पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए… दंगे, अपराध, तोड़ फोड़, मानवधिकारों का हनन और आतंकवाद के सेमिनारों में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखने के लिए इन लोगों का चयन किया जाना चाहिए… ये सदियों में जन्में देश के अनमोल रत्न हैं।🙏

धीरेन्द्र गुसाईं