News Cubic Studio

Truth and Reality

लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में,यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है’

डरी हुई कलम सहमी आवाज कभी किसी का भला नही कर सकती अपनी बात रखने के लिए आप को चिल्लाना होगा। डरो मत बुराई की उम्र कम होती हैं बड़ी चीख मारो बुराई जमीन पर गिरेगी। वो लोग तुम्हें डराएंगे धमकाएँगे बदनाम करेंगे पर यह बुरे लोगों के हथियार हैं। आप डटे रहना आप लड़ते रहना।

दृश्य जनपद पौड़ी के रिखणीखाल चिकित्सा केन्द्र का है जहां चिकित्सकों ने बालिका का हाथ टूटने पर उसे गत्ते का प्लास्टर बना कर घर भेज दिया चिकित्सकों की दलील थी कि हमारे पास एक्सरे मशीन चलाने के लिए कर्मचारी नही हैं और ऑर्थोपेडिक चिकित्सक नही हैं इस लिए आप को इस जुगाड़ में रहना होगा। यह क्षेत्र ताजा ताजा कल शाम विश्व गुरु बन गया हैं। मुझे विश्व गुरु बनने में अभी समय लगेगा क्यों कि मैं सेक्युलर, बामपंथी, देशद्रोही, राजद्रोही हूँ। देशभक्त कल शाम तक विश्वगुरु बन गए हैं। CHC रिखणीखाल सदैव सुर्खियों में रहा है क्यों कि इस क्षेत्र में कुछ स्वतंत्र पत्रकार अपना काम मुस्तेदी से कर रहे हैं यही हाल कमोबेश उत्तराखंड के सभी PHC व CHC का है पर उजागर नही होता। रिखणीखाल हॉस्पिटल में एक्सरे मशीन आये 1 वर्ष हो गए जिस का प्रचार 2 वर्ष से हो रहा हैं पेटी में बंद मशीनों के फोटो आप ने अनेकों बार छुट भुला व ठुल भैजी के साथ सोशलमीडिया पर देखी होगी। पर मशीनों का स्तेमाल करता कोई कर्मचारी नही देखा होगा। हम ने उस वक्त भी कहा आज भी कह रहे है एक्सरे मशीन चलाने के लिए तकनीकी कर्मचारी चाहिए और एक्सरे देखने के लिए ऑर्थोपेडिक चिकित्सक की आवश्यकता हैं। पर मशीनों को उच्च दामों पर खरीद कमीशन के पैसे डकारने की होड़ मची थी। लाखों का सामान करोड़ो में खरीदा गया अब मशीन धूल खा रही हैं और मरीज मर रहे हैं। यह कोई अफसोस की बात नही हैं अब जनता को आदत पड़ गई हैं और कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को इस आदत की लत लग गई हैं। लत हमेशा बुरी होती हैं। चाहे लत धर्म की हो या जातिवाद की या फिर जुर्म सहने की।

See also  Waiting for the Third wave

देवेश आदमी