News Cubic Studio

Truth and Reality

आज 12 August, International Youth Day है…!!!

युवा (Youth) होने का मतलब Slim, Six Pack Body, Branded Clothes, Shoes, Mobile व Car ले कर Pub, Mall, Restaurant वगैरह में घूमना, मौज मस्ती करना नहीं होता…!!!

युवा होने का मतलब किसी Coaching Institute में Exam की तैयारी करना, पढ़ना, खेलना, Career की फ़िक्र करना भी नहीं होता…!!!

उपरोक्त सब के अलावा; युवा होना मतलब है; जोश, हौसला, हिम्मत, उत्साह, उमंग से सराबोर एक Positive Thought वाला इंसान होना होता है, जिसकी life में कुछ स्पष्ट vision व Goal होते हैं, कुछ सपने होते हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वो दिन रात परिश्रम करता है।

यदि उपरोक्त Quality है तो यूं समझ लीजिए, 70-80 साल का आदमी भी युवा है…!!! और यदि ये Quality किसी 21-45 साल के युवा में नहीं है तो उसका जीवन व्यर्थ है, उसे धरती पर बोझ कहा जाना चाहिए…!!!

एक Film में गीत भी है… “वो जवानी जवानी नहीं जिसकी कोई कहानी न हो…!!!”

हर युवा की एक कहानी होनी चाहिए और वो कहानी उसके जीवित रहते या मृत्यु के बाद Google, Wikipedia पर अन्य लोगों को पढ़ने के लिए हासिल होनी चाहिए।

आपका जन्म हुआ, पढ़ाई पूरी की, नौकरी धंधे में लगे, शादी हुई, बच्चे हुए, फिर बच्चों को पढ़ाया, बड़ा किया, उनकी शादी की ,आप दादा नाना वगैराह बन गए, एकाध घर, Plot, मकान, गाड़ी खरीद लिए, बच्चों के लिए कुछ Property मरते वक्त छोड़ गए, ये सब तो आम जिंदगी है हर कोई करता है…!!!

इसमें कहीं भी युवा होने का Thrill, रोमांच आपको महसूस नहीं होगा…युवा होना मतलब आप देश, समाज, Society को क्या दे कर जा रहे हैं…!!!
Give-Up कीजिए…देश, समाज को कुछ दे कर जाइए…!!!

आपके जीते जी औऱ मरने के बाद आप कहानियों में जिंदा रहते हैं या नहीं वो सबसे ज्यादा जरुरी है…!!! ये मेरी निजी सोच है…!!!

Note: बतौर नागरिक अपने नागरिक अधिकारों के प्रति सचेत रहिये जागरूक बनिये, किसी भी सरकार को चाहे वो आपकी मनपसंद पार्टी व नेता की क्यों न हो उन्हें अपने नागरिक अधिकारों का उल्लंघन मत करने दीजिए। यदि आज हम सब सिर्फ इतना भर करने का प्रण कर लें तो कोई भी सरकार मनमानी नहीं कर पाएगी। सवाल पूछते रहना यह आपका हक है। आज्ञाकारी सरकार को होना चाहिए वो जनता के मन मुताबिक चले न कि जनता को आज्ञाकारी बन कर सरकार के मुताबिक चलना चाहिए….!!!

आदित्य राज