News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand : विधानसभा भर्ती रद्द पर बोले नेता प्रतिपक्ष

रिपोर्ट- अमित चौधरी

यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा भर्तियों को रद्द करने के फैसले के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान सामने आया है। यशपाल आर्य ने भी इसको सही ठहराते हुए कहा की विधिक राय लेकर ही समिति की रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इन भर्तियों को रद्द किया गया है ये उनका संवैधानिक अधिकार है। लेकिन हमारी मांग है की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ ही सहकारिता और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुई भर्तियों तथा अन्य विभागों की गई भर्तियों में सरकार द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं है क्योंकि कछुए की चाल से ये जांच चल रही है यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार को विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे इन सभी भर्तियों के मामले में हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच करानी चाहिए जिससे कि युवा बेरोजगारों को न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष संवैधानिक पद पर हैं उनके द्वारा समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही यह फैसला लिया गया है।

See also  Disaster management and skills to deal with cyber crime will be taught in the schools of Uttarakhand, will be included in the syllabus of classes 9 to 12