News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : मोबाइल पर बात करते हुए बस में मोबाइल फटा, कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी, कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी बस

भदाली खाल के पास हुआ हादसा

सवारी की मोबाइल फटने से मौत हो गयी, विस्फोट इतनी जोर से हुआ कि बस की खिड़की के भी परखच्चे उड़ गए। यह घटना करीब सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है। उत्तराखंड परिवहन की बस सुबह 5:00 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों सहित रावण हुई। तभी करीब 6 बजे भदालीखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ।

बस चालक सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी गुमखाल पुलिस को दी गयी। बस के सभी यात्रियों व उस घायल व्यक्ति को कोटद्वार बेस चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

व्यक्ति की पहचान थेलीसेन्ड के चोपराकोट के निवासी शिव सिंह रावत के रूप में हुई है। इस 35 वर्षीय युवक की मोबाईल फटने से मोके पर ही मौत हो गई।कोटद्वार से पाटी सैंड जा रहा था शिव सिंह रावत।

See also  Uttarakhand / Rishikesh: Elephant attacked driver, injured, died during treatment