Uttar Pradesh / Lucknow : युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
Kakori : कोतवाली काकोरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरौरी मे बुधवार को सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक सोनू रावत पुत्र सुरेश रावत उम्र लगभग 30 वर्ष ने आम के बाग मे पेड पर चढ़कर दुपट्टे के सहारे फासी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया। मृतक अविवाहित है एवं उसकी चार बहने हैं। मृतक सोनू दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था।दुबग्गा पुलिस चौकी इंचार्ज दिलशाद चौधरी ने बताया कि मृतक सोनू का अपनी बहनों के साथ देर शाम किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद मृतक सोनू गुस्से में आकर घर से बाहर चला गया था। मृतक पारिवारिक कलह के कारण देर रात जहीर अहमद निवासी सिकरोरी की आम के बाग में दुपट्टे के सहारे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।