News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : बुधवार रात हुई भारी बारिश ने मालदेवता क्षेत्र में तबाही मचा दी

यहां मालदेवता जंक्शन के पास बादल फटने से भारी मलबा सड़क पर आ गया। इससे पीपीसीएल और द्वारा को जाने वाली सड़कें पूरी तरह बंद हो गई। साथ ही सड़क बंद होने से दर्जनों गांव और क्षेत्र में बने होटल, रेस्टोरेंट, होम स्टे को जाने वाले रास्ते बंद हो गए हैं।

देहरादून के रायपुर से मालदेवता को जाने वाले मार्ग पर गत रात्रि बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां मलबा और बारिश का पानी ने कुछ घरों, होटल, ढाबों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है। मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बाफल फटने की जानकारी दी है। प्रशासन की टीम अभी मौके पर नहीं पहुंची है। इससे नुकसान का सही आंकलन नहीं हुआ है।

See also  Uttar Pradesh / Devariya : ब्राहमण समाज 2022 विधानसभा चुनाव के जीत का बनेंगे मूलमंत्र : रंजना भारती