News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Pratapgarh : लायन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध के कार्यकारिणी का हुआ गठन

लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध की  बैठक संस्था के अध्यक्ष संतोष पांडेय के अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी सत्र हेतु कार्यकारिणी का गठन किया गया नवगठित कार्यकारिणी में संतोष पांडे प्रशासक ,राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष, अमित पांडे सचिव ,पंकज शुक्ला कोषाध्यक्ष, नीलेश मिश्रा उपाध्यक्ष ,सूबेदार उपाध्याय उपाध्यक्ष ,अनिल प्रताप त्रिपाठी उपाध्यक्ष ,डॉक्टर ए के सिंह मेंबरशिप चेयर पर्सन , डॉक्टर शमीम अहमद सर्विस चेयरपर्सन , विपुल शुक्ला मार्केटिंग चेयर पर्सन, श्याम शंकर द्विवेदी एलसीआई चेयर पर्सन डॉ उमा कांत ओझा निदेशक, विनय शर्मा निदेशक, राजेश मिश्र निदेशक, के के पांडे टेल ट्विस्टर, संदीप राज त्रिपाठी लायन टेमर चुने गए नवनिर्वाचित कमेटी को क्लब के गाइडिंग लाइन संतोष भगवन ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आने वाले सत्र में और बेहतर कार्य कर समाज को एक नई दिशा देंगे।

See also  Uttarakhand / Almora : A dozen houses in danger due to landslide in Sakniakot of Hawalbagh