News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : विधायक नेगी ने किया रामगंगा नदी पर बने रहे झूला पुल का शिलान्यास किया

विधायक महेश नेगी ने मंगलवार को विकासखंड के ग्राम पंचायत भटकोट , चौंन्दे के पास से रामगंगा नदी में बन रहे झूला पुल का पूजा पाठ के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। ग्रामीणों ने यहां पहुंचने पर विधायक का स्वागत कर आभार जताया। यहां 125 मीटर लंबा झूला पुल 12 करोड़ की लागत से बन रहा है। विधायक ने अपन संबोधन में कहा कि विधानसभा में जन भावना के अनुसार विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले डेढ़ दशक से भटकोट, चौन्दे, हाट, झला, कारचुली आदि ग्राम पंचायतों के लोगों द्वारा पुल की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा एक दूसरे के गांव की खेती नदी पार है, जिससे बरसात में खेती कार्य प्रभावित होता है। कहा पुल बनने से पैदल आवागमन व खेती कार्य करने में ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। मुख्य बाजार की दूरी भी कम तय करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प है। जन भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। इससे पूर्व पुल निर्माण स्थान पर भूमि पूजन, पूजा पाठ के साथ नारियल तोडक़र शिलान्यास किया गया। मौके पर भाजपा नेता सदानंद पांडे, दिगंबर नेगी, मदन घुघतियाल और मासी मंडल अध्यक्ष सुभाष बिष्ट , राजेंद्र सिंह, युगल किशोर क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व विश्व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे

 

See also  Uttarakhand / Dehradun: Is it the same audacious builder, Puneet, who fearlessly brandished a pistol at the police? This time, he assaulted the colony president; a case has been registered...