Uttarakhand / Vikas Nagar : धर्मांतरण मामले में पर हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता का प्रदर्शन

कश्मीर में सिख युवतियों के जबरन निकाह और यूपी के रामपुर में धर्मान्तरण मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का पूतला दहन करते हुए यूपी और केन्द्र सरकार से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बुधवार दोपहर जिला महामंत्री सुभाष सैनी के नेतृत्व में हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता हरबर्टपुर चौक पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का पूतला हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने यूपी के रामपुर में सिक्ख महिला और उसके दो बच्चों का धर्मान्तरण कराने के साथ कश्मीर में सिक्ख युवतियों के जबरन निकाह और धर्मान्तरण पर गहरा आक्रोश जताया। महामंत्री सुभाष सैनी ने कहा कि लव जिहाद के मामलों को हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि, यूपी और केन्द्र सरकार ने दोनों प्रकरणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो हिन्दू जागरण मंच का हर कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के पूतले को भी आग के हवाले किया। प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष संतवीर सिंह राणा, उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, गजराज शर्मा, रवि गुप्ता, जयप्रकाश सेमवाल, विरेन्द्र मंगा, मनोज चौधरी, रिंकू राठौर, सोहन सिंह आदि शामिल रहे।