Uttar Pradesh / Saharanpur : पंचायती राज विभाग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा: संजय वालिया
आज जिला अधिकारी कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री संजय वालिया ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा है, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री ने बताया कि पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीते 23 जून 2021 को मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर को भी एक ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज दोबारा से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है, बार बार अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कहा की ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार में उक्त विभाग भी डूबा हुआ है जहां कोई सुनवाई नहीं हो सकती इसलिए उन्होंने आज ज्ञापन के माध्यम से जांच बैठा कर कार्रवाई करने की मांग की है