News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : विस अध्यक्ष और मेयर ने किया ऋषिकेश में 67.28 करोड़ की पेयजल योजना के कार्य का हुआ शुभारंभ  

20 हजार से अधिक की आबादी को मिलेगी पेयजल संकट से निजात

ऋषिकेश में बीस हजार से अधिक आबादी पानी के संकट से निजात मिलेगी। करीब 67.28 करोड़ की लागत से ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय पेयजल योजना का कार्य शुरू हो गया है। योजना में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप और 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन भी बिछाई जायेगी। डेढ़ साल में योजना पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गुरुवार को हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित टीएचडीसी के गेट नंबर एक पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं मेयर अनिता ममगाईं ने ऋषिकेश देहात अर्द्धनगरीय पेयजल योजना के प्रथम चरण के कार्य का शुभारंभ किया। योजना के अंतर्गत जोन-1 में इंदिरानगर, नेहरूग्राम, प्रगति विहार, शैलबिहार को रखा गया है। जोन-1 में 550 किलोलीटर का जलाशय, एक नलकूप एवं 12.20 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाना है। विस अध्यक्ष ने कहा कि योजना के माध्यम से हजारों लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिलेगा। शहर के सभी जोन में 10 नलकूप के साथ उच्च जलाशयों का निर्माण एवं 100 किलोमीटर से अधिक पाइप लाइन बिछाई जानी है। योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि ऋषिकेश में हर क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा। मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एपी सिंह, सहायक अभियंता एबीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता मनोज डबराल, ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद विपिन पंत, पार्षद शारदा सिंह, दशरथ दुबे, पार्षद सुंदरी कंडवाल, निर्मला उनियाल, ऋषि राजपूत, जयेश राणा, अरुण बडोनी, सुमित पंवार, राजेंद्र बिष्ट, जयंत शर्मा, रवि थपलियाल, जगत सिंह नेगी, सुमित्रा थपलियाल, माया घले, जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

See also  Uttarakhand / Dehradun: Bihari Mahasabha will organize a grand Saraswati Puja on Basant Panchami on January 26, preparations completed