News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : शहीद ऊधम सिंह की पुण्यतिथि पर किया मिनी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में कमलेश ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

शहीद शिरोमणि उधम सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार की तरफ से मिनी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। शनिवार को विष्णु लोक कॉलोनी महादेव प्रॉपर्टी के सौजन्य से शहीद उधम सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनी दौड़ का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण एवं डा.ललित भनोट एवं शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख विशाल शर्मा द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर  विशाल शर्मा ने बच्चों कर हौसला अफजाई  करते हुए कहा कि जिस तरह हिंदुस्तान के लिए मिल्खा सिंह देश के लिए दौड़े थे। उसी प्रकार आप सभी देश का नाम ऊंचा करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कमलेश बोरा, द्वितीय स्थान युवराज, तृतीय स्थान आदित्य घनशाला ने प्राप्त किया। इस अवसर पर अंश बिष्ट, अंकित यादव, यश कटारिया, निखिल यादव, आदित्य सैनी, प्रिंस सैनी, सुनैना शर्मा, माही शर्मा, आकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

See also  Uttar Pradesh / Moradabad: Amazing friendship between the inspector and the monkey… after watching the video, people said – everyone understands the language of love