News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : महाराजा वेडिंग पॉइंट के निकट पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग

आज सुबह महाराजा वैडिंग पॉइंट के निकट पेट्रोल पंप पर लगी भीषण आग, जिसमें बताया जा रहा है कि आग वेडिंग पॉइंट के संचालक की लापरवाही से लगी है, पेट्रोल पम्प घनी आबादी के बीच स्थित है जिसके कारण लगी भीषण आग मचा सकती थी भारी तबाही, समय रहते दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

वेडिंग पॉइंट और पेट्रोल पंप बिकुल अगल-बगल है, जिसके कारण बहुत तबाही हो जाती अगर आग पर काबू न पाया जाता।

See also  Uttarakhand / Dehradun : The wait for the flamboyant IAS Dr Rajesh Kumar to get the responsibility is over, the secretary in charge got important charge of health