News Cubic Studio

Truth and Reality

बॉलीवुड में जारी है कोरोना का कहर, अक्षय के बाद अब विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर हुए संक्रमित

पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें बॉलीवुड सितारे भी पीछे नही रहे। बीते कुछ समय में, बहुत से सितारें कोरोना की चपेट में आ गए हैं जिसमें अब दो नाम और जुड़ गए हैं- विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर का। 

विक्की ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए लिखा कि सभी जरूरी एहतियात बरतने के बाद भी वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षा का ध्यान रखते हुए, वह होम क्वारंटाइन में हैं और डॉक्टरों की सलाह पर दवाई ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से तुरंत अपना टेस्ट करवाने को कहा है। 

वही भूमि ने भी सोमवार को खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा कि हल्के लक्षणों के साथ उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह ठीक हैं और मेडिकल हेल्प ले रही हैं। आगे उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से तुरंत टेस्ट कराने को कहा है। साथ ही बताया कि इस फेज से निपटने के लिए वह स्टीम, विटामिन- सी, खाने और अच्छे मूड का सहारा ले रही हैं। अंत में उन्होंने सभी से इस वायरस को गंभीरता से लेने को कहा और बोला कि सभी जरूरी एहतियात बरतें। 

Exit mobile version