News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Moradabad : नाबालिग से छेड़छाड़ के विरोध पर विधवा को पीटानाबालिग से छेड़छाड़ के विरोध पर विधवा को पीटा

मुरादाबाद : कटघर क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने विधवा व उसके देवर को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में विधवा को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा। जहां उसे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया है।

घटना थानाक्षेत्र के सूरज नगर गुलाबबाड़ी की है। यहां रहने वाली विधवा का आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाला युवक आए दिन उसकी 14 वर्षीया पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता है। उनकी पुत्री ने इस बारे में कई बार उनसे शिकायत भी की मगर लोकलाज के डर से उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की। आरोप है कि शुक्रवार को विधवा अपनी नाबालिग पुत्री और देवर के साथ खेत में काम कर रही थी। तभी आकाश वहां पहुंच गया और उनकी नाबालिग पुत्री को जबरन अपने साथ ले जाने लगा। महिला व उसके देवर ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने साथियों के साथ मिलकर विधवा को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए विधवा के देवर पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। हंगामा होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर एकत्र हो गए। पीडि़त ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विधवा को पुलिस ने 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसे भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया है। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

See also  Uttarakhand / Dehradun: Waterlogging at many places in Doon after rain, Congress raises questions