News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rikhnikhal : कब चेतेगा राज्य का चिकित्सा विभाग कब चेतेगा राज्य का चिकित्सा विभाग

रिखणीखाल में आज 15 May को 4 लोगों की मृत्य तेज बुखार के चलते हो गई है। खिलीसैंण, छड़ियाणी, सुंदरोली, गुनेड़ी में सिलसिलेवार चार लोगों ने चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ दिया। अंदर गाँव में पूर्व अध्यापक श्री अदार सिंह गुसाई जी करोना संक्रमित हो गए। बड़ियार गाँव व पड़ियारा पाणी में 2 दिन पूर्व एक ही परिवार के 2 लोगों की मृत्यु करोना से हो गई। देवूखाल, कलिंकों, कर्तिया, गाड़ियों, पेयाँ गढ़ी, सेरोगाढ़ में भी लोगों ने अंजान बुखार के चलते दम तोड़ा हैं। चिकित्सा विभाग की ओर से कोई मदद नही मिल रही हैं। विगत 25 दिन में 21 लोग काल के मुहं में समा गए है। क्षेत्र में करोना टेस्टिंग नही हो रही हैं, बिना उपकरणों के चिकित्सा दल लाचार हैं। चिकित्सकों का अभाव उपकरणों का अभाव विभाग की लाचारी बन गई जिसके कारण ग्रामीण दम तोड़ रहे हैं। क्षेत्र का एक मात्र हॉस्पिटल रैफर सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा हैं। राज्य सरकार व क्षेत्रीय विधायक बड़ी-बड़ी बातें तो कर रहे हैं किंतु धरातल पर सब शून्य हैं।

सभी 196 गांव में लोग बीमार हैं जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं, अधिकारी बगले झांक रहे हैं। यदि इसी तरह चलता रहा तो वो वक्त भी आएगा जब मुर्दे फूंकने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट पास करना पड़ेगा।

देवेश आदमी

See also  Uttarakhand: High Court reprimands Ankita's killer Pulkit Arya, rejects bail plea