Uttarakhand / Kotdwar : कोटद्वार पुलिस ने शुरू की मुहीम कम्युनिटी बास्केट, कोरोना महामारी काल में लोगों का सहारा बनी प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया
प्रोजेक्ट हेल्प संस्था महामारी के इस काल मे भी लगातार ज़रूरतमंदों की मदद के साथ साथ जागरूकता अभियान चला रही है। अब तक संस्था के अध्यक्ष अमित शमूएल और डेज़ी शमूएल द्वारा 300 ज़रूरतमंद परिवारों को पूरे पूरे महीने का राशन उपलब्ध कराया गया है, इस ही क्रम में कोटद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी बास्केट में भी आज संस्था के अध्यक्ष अमित शमूएल और उनकी टीम ने खुद कोतवाली थाना पहुंच कर 40 बैग आटा और 80 किलो दाल भेंट करी।
इस अवसर पर जीपसा कोटनाला, समर्थ हैमिलटन, जगतपाल सिंह , शालिनी सिंह, दीनमोहमद आदि उपस्थित रहे।