Himachal Pradesh / Shimla : रेपिड एंटीजन के टैस्ट के बिना नहीं मिलेगी पीरन पंचायत में एंट्री-किरण
कोरोना का रेपिड एंटिजन टैस्ट किए बिना बाहर से आने वाले लोगों को पंचायत में प्रवेश की अनुमति बंद कर दी गई है । यह बात मशोबरा ब्लॉक की पंचायत प्रधान किरण शर्मा ने मंगलवार को गांव में सेनिटाईजेशन करवाने के दौरान कही । इनका कहना है कि पंचायत में खांसी, बुखार, गले की दर्द इत्यादि से अनेक परिवार ग्रस्ति है और सभी प्रभावित परिवारों के रेपिड एंटिजन टैस्ट पीएचसी ट्रहाई में कार्यरत राकेश कुमार द्वारा घर घर जाकर किए जा रहे हैं । किरण शर्मा का कहना है कि उनके द्वारा पंचायत के पांच वार्डों में अपनी जेब से करीब एक हजार मास्क लोगों को मुफ्त बांटे जा चुके है । इसके अतिरिक्त निर्धन बिमार व्यक्ति के लिए दवाईयों इत्यादि की व्यवस्था भी उनके द्वारा अपने खर्चे पर की जा रही है। किरण शर्मा का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से पंचायत में विकास कार्य ठप्प पड़ें है जैसे ही कोरोना महामारी से निजात मिलती है विकास कार्याें को पुनः आरंभ किया जाएगा । इनका कहना है कि सरकार को एसओपी के तहत सरकारी बसों का संचालन करना चाहिए अन्यथा इस महामारी के दौर में विशेषकर गरीब आदमी बहुत ग्रसित हो रहा है । कहा कि बाजार से दवाईयां व अन्य सामान लाने के लिए निजी गाड़ियां किराए पर हायर करनी पड़ती हैे और प्राईवेट गाड़ियां वाले मनमाने रेट वसूलते हैं । प्रधान का कहना हैे कि सबसे अहम बात यह है कि प्राईवेट गाड़ियों वालों की किसी भी स्तर अर्थात पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग द्वारा कोई चैंकिग नहीं की जाती है । प्र्रधान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है तथा सरकार के भगीरथी प्रयासों से असंख्य लोगों को जीवनदान भी मिला है । किरण शर्मा का कहना है पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें त्रिस्तरीय पंचायतीराज पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है । किरण ने बताया कि ट्रहाई में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र 91 लोगों का टीकारण स्वैच्छा से करवाया गया है और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी पंचायत में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा जारी है ।
इस मौके पर उप प्रधान संदीप कुमार, बीडीसी सदस्य रमेश शर्मा, वार्ड सदस्य वीरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य पंचायत पदाधिकारियों द्वारा सेनिटाईजेशन कार्यक्रम में भाग लिया ।