News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : वी केयर ट्रस्ट भर रहा भूखों का पेट, आज 250 लोगों को बांटा भोजन

कोरोना कर्फ्यू में समाजसेवी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं, वहीं इस कड़ी में एक ट्रस्ट वी केयर ट्रस्ट का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि यह ट्रस्ट निष्काम भाव से जरूरतमंदों की मदद कर रही है, जनपद सहारनपुर में आज वी केयर ट्रस्ट(रजि०) सहारनपुर द्वारा भूखें व असहाय लोगों को भोजन बाटने की भी शुरुआत कर दी गयी है, इससे पहले ट्रस्ट लोगों की मदद करने में सबसे आगे अपना योगदान देती आ रही है, आज वी केयर ट्रस्ट द्वारा 250 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी, ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, ट्रस्ट के संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा के नवीन नगर निकट शिव मंदिर घर से सभी पदाधिकारियों ने मिलकर वी केयर ट्रस्ट रसाई शुरू की है, ट्रस्ट द्वारा रेलवे रोड़ व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, झोपड़ पट्टी अन्य स्थानों पर भोजन के 250 पैकेट बांटे गये है, इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक राम प्रसाद लखेड़ा, अध्यक्ष दीपक लखेड़ा, उपाध्यक्ष अनुज त्यागी, महासचिव कविंद्र सिंह बिष्ट, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित लखेड़ा, ट्रस्टीज सागर शर्मा, भगवती प्रसाद, अरुण कुमार, अमित कुमार वालिया, मुकेश शर्मा, सौरभ शर्मा, संजीव कुमार और आजीवन सदस्य सुनील गुंबर और संदीप कुमार, संजीव कुमार सहित सागर शर्मा और सुनील कुमार गुंबर शामिल रहे।

See also  Uttar Pradesh / Biharigarh : The institution raised the bid to meet the lack of oxygen in the area, handed over ten oxygen concentrators'All ready help of corona victims always ready: Surendra Singh'