News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Chamoli : उत्तराखण्ड राज्य में दैवीय आपदा में लापता व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में 30 दिनों के भीतर आपत्ति आमंत्रित

उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह ने विगत दिनों उत्तराखण्ड राज्य के चमौली जनपद में परगना व तहसील सदर के लापता श्री प्रवीन कुमार धीमान पुत्र स्व0 नरेन्द्र धीमान ग्राम दाबकी जूनारदार, श्री सादिक पुत्र शराफत ग्राम चाटका, श्री नोमान पुत्र अशरफ ग्राम चाटका, श्री जीशान पुत्र महफूज ग्राम शेखपुरा कदीम, श्री चांद पुत्र महफूज ग्राम शेखपुरा कदीम एवं श्री अजय कुमार सैनी पुत्र धर्मपाल सैनी ग्राम सलेमपुर भूकडी 07 फरवरी 2021 को रैणीध्तपोवन में भीषण आपदा में लापता होने के कारण इनकी मृत्यु की अस्थायी उपधारणा के आधार पर अभिहित अधिकारी द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो यह प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर प्रस्तुत कर सकता है।

उप जिलाधिकारी सदर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत के उप-महा रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु के पत्र द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के जनपद चमौली में आयी भीषण दैवीय आपदा में व्यक्तियों हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण अधिनियम की धारा के अनुसार जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र उस स्थान पर निर्गत किया जाता है जंहा पर जन्म एवं मृत्यु की घटना घटित हुयी हो, साधारणतः मृत्यु का पंजीकरण उक्त अधिनियम की धारा-8 में वर्णित व्यक्तियांे की आख्या के आधार पर किया जाता है । परन्तु अपवाद स्वरूप किसी असाधारण प्रकरण में जैसा की उत्तराखण्ड राज्य में घटित दैवीय आपदा में सम्यक जांच के आधार पर किसी लोक सेवक की आख्या पर मृत्यु पंजीकरण किये जाने की व्यवस्था निर्धारित की गयी है।

See also  Uttarakhand / Champawat: Every week for the life of pregnant women, they cover 86 km from Lohaghat.

उप जिलाधिकारी ने कहा कि लापता व्यक्ति के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह विज्ञप्ति प्रकाशन के 30 दिन के भीतर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित समय के अन्तर्गत आपत्ति प्राप्त न होने की दशा में लापता व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जायेगा।