News Cubic Studio

Truth and Reality

Madhya Pradesh / Markundi : बच्चे को माता-पिता से मिलाते पीआरवी कर्मी, माता-पिता को देख लिपटकर रो पड़ा बच्चा

पीआरवी थाना मारकुण्डी 2036 को टिकरिया जमुनिहाई के चन्द्रहास पाठक ने सूचना दी कि एक नौ वर्षीय गुम बच्चा मिला है। पीआरवी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कई गांवों में बच्चे को ले जाकर पहचान करवाई। बच्चे के बारे में कोई नहीं बता सका।
बुधवार को पीआरवी कर्वी बच्चे को लेकर इटवां बगराहा गये। वहां मप्र के मझगवां थाने से बरुआ गांव बारात आई थी। बारात से बच्चा खो गया था। उसकी खोजबीन हो रही थी। पीआरवी कर्मियों ने बच्चे के माता-पिता को बुलवाकर उन्हें बच्चा सौंपा तो बच्चा माता-पिता से लिपट गया। बच्चे के पिता लल्लू व मां सविता के सुपुर्द बच्चे को किया। बच्चे को पाकर माता-पिता व ग्रामीणों ने पीआरवी कर्मियों की सराहना की। पीआरवी कर्मी मुख्य आरक्षी देवशरण व मुख्य आरक्षी मखमल सिंह ने ये सराहनीय कार्य किया।

See also  Uttar Pradesh / Azamgarh: The ring and chain were not found, the groom was getting restless, after the farewell, the groom returned to his in-laws house with the bride midway, the marriage broke up.