News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Fatehpur : दुर्घटना के बाद बाइक व साइकिल के परखच्चे उड़े

अनियंत्रित चार पहिया वाहनो की रफ्तार व युवाओं में बाइको को तेज रफ्तार से भागने का क्रेज जा स्थापित हो चुका है। परिवहन विभाग द्वारा नियमो की धज्जियां उड़ाना आमजनमान में आम बता हो गयी है। तेज रफ्तार वाहनो की गति से मौतो का सिलसिला भयावह रूप ले रहा है। ऐही ही एक घटना गुरूवार को सायं थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार से एक साथ तीन अर्थियां उठने से गांव में कोहराम मच गया, परिवार के एक लौते बेटे के साथ ही बाबा व पिता की अर्थी देख सभी बदहवास थे।

विदित हो कि फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालीमिट्टी शिवराजपुर मार्ग गुरुवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में काजीपुर बंगर गांव निवासी राजाराम पाल पुत्र फकीरे अपने बेटे राकेश एवं पौत्र ऋितिक के साथ घटना में कालकवलित हो गए थे। शुक्रवार जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो वहाँ का माहौल अत्यंत ही गमगीन हो गया, हर तरफ रोने की आवाजें गुंजायमान होने लगी, एक साथ एक घर से तीन पीढ़ियों की अर्थियां उठने से दुःख को भी दुःख हो रहा होगा। हादसे में मृतक हुए राकेश अपने परिवार सहित पिता के साथ रहता था, कल गुरुवार को जब बेटे की तबीयत खराब थी तो वह अपने बच्चे को अपने पिता के साथ ही लेकर इलाज के लिए कस्बा फतेहपुर चैरासी आया था। यहाँ से दवा लेने के बाद वह घर नहीं पहुंचे, इसी पीड़ा से स्तब्ध ओ राकेश की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था, वह कभी अपने पति के शव से लिपटती तो कभी बच्चे के शव को चूमती। वहीं मृतक की बेटियां मुस्कान, काजल एवं छोटी को रोता देख वहां उपस्थित सभी की आँखें नम थी।