News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : आज विद्युत अभियन्ता विरोध कर कार्य का करेगें बहिष्कार

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज के दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम विद्युत अभियन्ता आज से पूरे दिन का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आम जनता को कोई तकलीफ न हो इस दृष्टि से विद्युत अभियन्ता आॅक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम जनता की विद्युत आपूर्ति सामान्य बनाये रखेगें।उप्र रा वि प अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह ने शुक्रवार को  यह बताया कि जहां एक ओर विद्युत अभियन्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री  श्रीकान्त शर्मा के नेतृत्व में अहर्निश, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सफलतापूर्वक करने में जुटे हुए हैं वहीं पावर कारपोरेशन के चेयरमैन, एम देवराज अनावश्यक तौर पर अभियन्ताओं और विद्युत कर्मियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और बिजली विभाग में कार्य का वातावरण बिगाड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री एवं मा ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए विद्युत अभियन्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि आॅक्सीजन प्लांटों, अस्पतालों और आम नागरिकों की विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के अलावा विद्युत अभियन्ता 29 मई से कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे।इसके साथ ही विद्युत अभियन्ताओं ने चेयरमैन, प्रबन्ध निदेशक पावर कारपोरेशन, प्रबन्ध निदेशक पारेषण, प्रबन्ध निदेशक उत्पादन निगम, प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल, प्रबन्धन निदेशक दक्षिणांचल, प्रबन्ध निदेशक केस्को, प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल और प्रबन्धन निदेशक पूर्वांचल के व्हाट्सअप ग्रुपों से अपने को पृथक कर लिया है। इस प्रकार लगभग ढाई हजार से ज्यादा अभियन्ताओं जिसमें मुख्य अभियन्ता प्रमुखता में शामिल हैं ने प्रबन्धन के व्हाट्सअप ग्रुपों से एक्जिट कर चुके हैं और प्रबन्धन के सभी व्हाट्सअप गु्रप पूरी तरह निष्प्रयोज्य हो चुके हैं।