News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : कोटद्वार में हुआ कोरोना का जागरूकता अभियान, मास्क भी बांटे गये

आज प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था ने कोटद्वार पुलिस के साथ मिल कर जागरूकता अभियान चलाया जिसमे कोटद्वार के पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी और एन्टी ह्यूमन टीम के साथ ASP आफिस से रजनी नौटियाल सम्लित रही। संस्था ने कोरोना से बचाव के उपाय भी लोगों को बताए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित समुएल व उनकी संस्था की टीम मौजूद थी।

कोटद्वार के अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरक्त आरक्षी रजनी नोटियाल इस साल भी मिसाल बनी हुई है, दरअसल रजनी अपने कार्यालय के काम के बाद बडी मेहनत से बच्चों के लिए मास्क बनाती है , पिछले साल भी रजनी ने मास्क बना कर पुलिस विभाग एवं जनमानस को वितरित किये थे, आज भी कोरोना से बचाव के लिए रजनी नौटियाल ने लकड़ी पड़ाव, झुगी झोपड़ी में रहने वाले एवं रेलवे स्टेशन पर रहने वाले गरीब बच्चों को अपने द्वारा बनाये गए मस्क प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के साथ मिल कर वितरित कर।