Uttar Pradesh / Devariya : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के बर्खास्तगी और बिना वैक्सीनेशन हुए छात्रों की परीक्षाएं न कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया वर्चुअल प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर सोमवार को देवरिया में भी कांग्रेसजनों ने वर्चुअल धरना दिया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में ग्राम चकरा गोसाईं में वरिष्ठ नेता दीनदयाल प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, प्रेमलाल भारती आदि ने वर्चुअल विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री के बर्खास्तगी की मांग की। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गिरि ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी द्वारा फर्जीवाड़ा करके कोरोना काल में अपने भाई को विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त करा दिया था, जो इस सरकार के भ्रष्टाचार का एक जीता जागता उदाहरण है।कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस कुकृत्य की घोर निन्दा करती है तथा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग करती है। दूसरी तरफ टाउन हाल परिसर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस पूर्वी जोन के चेयरमैन सुयश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना दिया गया जिसमे मणि ने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक यूपी बोर्ड की कक्षा-12वीं के छात्रों की परीक्षा कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है,जिससे इन छात्रों का भविष्य अधर में है।कांग्रेस की मांग है कि छात्रों को बिना वैकसीनेशन कराये इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को निरस्त किया जाय, तथा अतिशीघ्र वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाई जाए मणि ने आगे कहा कि सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही है जबकि प्रदेश की आम जनमानस बेहाल है।धरने में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कोऑर्डिनेटर नौशाद अहमद खान, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव, उत्तेज मिश्रा, विजयशेखर मल्ल रोशन, भरत मणि त्रिपाठी,सुनील तिवारी, जयप्रकाश पाल धनगर,जवाहरलाल बरनवाल,धर्मेन्द्र पाण्डेय,अमित कुमार गौतम, सुबाश राय, महेन्द्र अम्बेडकर,त्रिलोकी जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।