Uttar Pradesh / Lucknow : बनने के दूसरे ही दिन गिरा महाराजा टीकननाथ पासी द्वार
इटौंजा से कुम्हरावा जाने वाले मार्ग पर कुसुम आईटीआई महोना के पास गत 31 मई को महाराजा टीकननाथ पासी द्वार का निर्माण क्षेत्रीय विधायक द्वारा कराया गया था, जो निर्माण के दूसरे दिन ही गिर गया। आपको बता दें,कि इस द्वार का निर्माण क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी के सौजन्य से कराया गया था।सूत्रों के मुताबिक ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गयाहै।जिसके कारण निर्माण के दूसरे दिन ही हल्की हवा में ही द्वार धराशायी हो गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। द्वार के गिर जाने से उक्त मार्ग पर क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।