Uttar Pradesh / Devariya : सदर विधायक ने अस्पताल का किया निरीक्षण
सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने शनिवार को गौरीबाजार अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अचानक अस्पताल का निरीक्षण करने पहुचे विधायक ने एमवाईसी की अनुपस्थिति तथा 45 वर्ष के ऊपर के लोगो का वैक्सिनेशन न होने की जानकारी पर नाराजगी जताई तथा जिलाधिकारी व सीएमओ को फोन कर एमवाईसी के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।गौरीबाजार अस्पताल में 18+ के लोगो को भी वैक्सीन लगाने की व्यवस्था तत्काल शुरू करने तथा अस्पताल के बाउंड्री वाल का निर्माण जल्द कराने को जिलाधिकारी से कहा। रात में अस्पताल पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रोज लगाने को थानाध्यक्ष गौरीबाजार को निर्देश दिया ताकि रात में अराजक तत्व कोई शरारत अस्पताल में न कर पाये। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से संभावित कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी अभी से पूर्ण रखने का निर्देश दिया और विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा के विपरीत किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही है।अगर कोई भी गड़बड़ी होगी तो ये आप सभी अच्छी तरह से समझ ले कार्यवाही होगी।इस दौरान पथरहट ग्राम प्रधान दीपक सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सैनी, शैलेश सिंह , मंडल महामंत्री आदित्य सिंह, डीसीएफ अध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह,नागेंद्र सिंह, राम अवतार जायसवाल, द्वारिकाधीश राय, भोलू राय समेत अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।