Uttarakhand / Dehradun : चोरों ने बनाया बंद घर को निशाना

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के बसंतपुर में चोरों ने बंद घर खंगाल डाला। चोर घर से 20 हजार रुपये नकद और जेवरात आदि चोरी कर ले गए। पीडि़त महिला ने मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सुराग लगाने के लिए घर के आसपास गहनता से जांच भी की गई। कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बसंतपुर निवासी राधिक पत्नी सुधीर कुमार ने बताया कि पहले वह किराये पर रसूलपुर में रहते थे, करीब दो माह पहले ही बसंतपुर में बने नए घर में शिफ्ट हुए थे। पति-पत्नी नगर की एक फाइनेंस सोसायटी में काम करते हैं। 11 जून को वह फाइनेंस सोसायटी में नौकरी पर गई थी। उन्होंने घर का ताला लगाकर चाबी गेट के पास ही छिपाकर रख दी थी, क्योंकि उनके पति को दोपहर में खाने पर आना था। दोपहर में जब उनके पति खाना खाने आए तो घर का गेट खुला था, लेकिन अंदर सब सामान व्यवस्थित रखा होने पर उन्हें शक नहीं हुआ और वह खाना खाकर ताला लगाकर चले गए। इस बीच जब वह स्वयं घर लौटी और उन्होंने अलमारी देखी तो 20 हजार रुपये, सोने का किटी सेट, सोने की तीन अंगूठी, दो जोड़ी पायजेब आदि सामान चोरी मिला। मंगलवार को दी गई तहरीर पर बाजार चौकी प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। कोतवाल ने विवेचना दारोगा सनोज कुमार को दी है। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने को एक दो युवकों से पूछताछ भी की। पुलिस पुराने शातिर चोरों व छोटी मोटी चोरी करने वालों की गतिविधियों आदि को भी चेक किया है।