News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Kotdwar : प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कोरोनकाल में बनी आम जनता की मसीहा

जब से कोरोना तेजी से बढ़कर विजराल रूप ले चुका था, तब भी कोटद्वार में स्थित प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया गरीबों की सेवा में लगी हुई है। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया ने राशन बाटना, उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाना सैनिटाइजर, मास्क वितरित करना इत्यादि। इस कोरोनकाल में यह संस्था सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम कर थी है और लोगों के लिए उम्मीद की किरण जगाए जा रागी है।

इसी प्रकार आज भी प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था की महासचिव डेज़ी शमूएल ने नगरनिगम कोटद्वार के सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, मिठाई आदि वितरित करे। इस अवसर पर संस्था की कोऑर्डिनेटर जीपसा कोटनाला के साथ समाज सेवी शालिनी सिंह, सामर्थ हैमिलटन, अनस, जगतपाल सिंह मौजूद रहे।

See also  Uttar Pradesh / Basti : Plants planted in memory of teachers who lost their lives from Corona