News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Vikas Nagar : बदहाल मार्ग को लेकर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

विकासखंड अंतर्गत धुमीपुरा बस्ती के बदहाल मार्ग को लेकर आप कार्यकर्तओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए जल्द मार्ग निर्माण की मांग की है। सोमवार सुबह आप नेत्री डिम्पल सिंह के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता धुमीपुरा में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने गांव के बदहाल मार्ग को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप नेत्री डिम्पल सिंह ने कहा कि धुमीपुरा बस्ती के बदहाल मार्ग की ओर स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर सरकार ओर शासन प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन की इस अनदेखी को आप कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि जल्द धुमीपुरा बस्ती के मार्ग का सुधारीकरण नहीं हुआ तो आप कार्यकर्ता भाजपा सरकार के साथ शासन प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन को विवश होंगे। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष जगवीर शर्मा, उपाध्यक्ष नेक मोहम्मद, गुलफाम अहमद, धर्मपाल सिंह, मीना देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, मयंक कुमार, प्रेम सिंह, दिनेश, प्रमोद, सुनील, विशाल आदि शामिल रहे।

See also  Uttarakhand / New Tehri : Due to the negligence of the construction company, the residential building collapsed, anger prevails