News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : धर्मांतरण मामले में हिन्दू जागरण मंच ने किया पुतला दहन कर प्रदर्शन

हिन्दू जागरण मंच महानगर ने कश्मीर में सिख युवतियों के जबरन निकाह और दो नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण के विरोध में लैंसडौंन चौक पर पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। मंच ने कश्मीर की दोनों सिख युवतियों की सकुशल वापसी की भी मांग की। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना था कि देश में लव जेहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महानगर युवा वाहिनी अध्यक्ष जितेन्द्र राजपूत ने कहा कि केन्द्र को धर्मांतरण पर कठोर कानून लाने चाहिए। लगातार ऐसी घटनाओं से ये साबित हो रहा है कि असामाजिक तत्व सामुदायिक सौहार्द को कायम नहीं रखना चाहते और जानबूझ कर ऐसा माहौल तैयार कर रहे हैं। जिससे समाज में दूरियां बढ़े। ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जो अवैध रुप से धर्मांतरण में लिप्त हैं। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मामले में लीपापोती का भी अंदेशा जताया। पुतला दहन करने वालों में हिन्दू जागरण मंच देहरादून राहुल पंवार, महानगर संरक्षक इंद्रपाल यादव, महानगर मंत्री युवा वाहिनी अंकित गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष शालू चौहान, अमन गुप्ता, जगदीश भट्ट, सार्थक थपलियाल, प्रदेश संपर्क प्रमुख संदीप सिंह सन्नी, सुशील कुमार, अंकुर कुमार, रणजीत ठाकुर, रोहित हिन्दू, संदीप सनी, कुमार शिवम पाल, नवीन कुमार, हिमांशु भंडारी, भीम, आदि उपस्थित थे।