News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन पर लगाम लगाने की मांग

 नशे और अवैध खनन के कारोबार में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत का आरोप

दून में नशीले पदार्थों की बढ़ रही तस्करी और अवैध खनन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी से मुलाकात की। उन्होंने एसपी से नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध खनन पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की। बुधवार को महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ने को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पटेलनगर, मेहूंवाला, राजीव नगर, डालनवाला, बिन्दाल बस्ती, पूरन बस्ती भाग दो, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में बिना किसी भय के नशीले पदार्थों का कारोबार चलाया जा रहा है। इसके अलावा लांघा रोड, धर्मावाला, सेलाकुई सहित पछुवादून क्षेत्र में आए दिन अवैध खनन के मामले सामने आ रहे हैं। आरोप लगाया कि नशे और अवैध खनन के कारोबार में पुलिस कर्मियों की मिलीभगत है। कोई कार्रवाई नहीं होने से कारोबारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है। उन्होंने एसपी से इस पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पार्षद देविका रानी, प्रवीन त्यागी, राजीव पुंज, राजेन्द्र धवन, अनिल बसनेत, अरूण शर्मा, प्रदीप डोभाल, डीबी क्षेत्री, अशोक कुमार, हेमराज आदि शामिल रहे।

See also  Uttarakhand / Haridwar: Two parties came face to face over a minor dispute in Mangalore, bricks and stones were thrown