Uttar Pradesh / Sarojni Nagar : दो अंतर्जनपदीय अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा
गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा
सरोजनी नगर इलाके में पुलिस दो अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से दो नाजायज तमंचा ,तीन जिंदा कारतूस ,एक कारतूस के साथ ही घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया है ।
सरोजनीनगर इलाके में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती सोलह जून को सरोजनी नगर के सरवन नगर में हुई ज्वेलर्स के साथ हुई लूट में असफल बदमाशों ने गोली मार दी थी ।घटना की खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई थी ।जिसके लिए सत ही कार्य जैसे सी सी टी वी फुटेज , अपराधियों का जेल से मिलान , विभिन्न जनपदों में लुटेरा गैंग व एस ओ जी प्रभारी जनपद उन्नाव से वार्ता करने व अपराध में संलिप्त अपराधियों की जानकारी की गई । जिसमे उन्नाव व राजधानी में घटित लूट जैसी जघन्य घटनाएं की गई ।तीस जून को गढ़ाबंदी के दौरान टी एस मिश्रा अस्पताल के पास कालिया खेड़ा मोड़ पर पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय अपराधियों को बीती रात में गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगो का एक गैंग है । जो ज्वेलर्स की दुकानों की रेकी कर लूट पाट करते है और लिए गए सामानों को आपस में बांट लेते है । गैंग के लोगो में धनराज लोध पुत्र हनुमान निवासी जनपद उन्नाव के थाना मौरवा के अकोहरी , अजय पटेल पुत्र राजकिशोर निवासी जनपद उन्नाव के थाना पुरवा के भोलगंज जो हाल में ही जनपद उन्नाव में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिए गए है और बाकी लोग भाग निकले थे ।तभी इसी दौरान बाकी लोग छुपने की कोशिश कर ही रहे थे कि पुलिस मुठभेड़ में पकड़ लिए गए ।बीती सोलह जून को बिजनौर के सरवन नगर में एस एस ज्वेलर्स के नरेंद्र यादव के यहां लूट करने गए थे ।इस दौरान लल्लू रावत व धनंजय लोधी दुकान के अंदर के अंदर लूट का प्रयास किया था ।जिसमे लल्लू के पास तमंचा व धनंजय के पास पिस्टल थी ।बाहर खड़ी बाइक पर आशीष चौरसिया व अजय पटेल चालू हालत में बैठे थे ।इस दौरान नरेंद्र लूट का विरोध किया था ।विरोध पर गोली मार कर मौके से भाग निकले थे ।जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश की जा रही थी ।तभी इसी दौरान टी एस एम अस्पताल के जाने वाले रोड के कालिया खेड़ा स्थित मोड़ के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जनपद उन्नाव के पुर वा के टीका खुर्द निवासी रजपाल रावत का पुत्र लल्लू रावत व जनपद उन्नाव के थाना पुरवा के दली गढ़ी निवासी ज्ञान प्रकाश चौरसिया का पुत्र अंशु चौरसिया को गिरफ्तार किया । इन अपराधियों के खिलाफ कई जनपदों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है । अपराधियों को पुलिस टीम में थाना प्रभारी सरोजनी नगर महेंद्र सिंह , उपनिरीक्षक वैभव सिंह , उपनिरीक्षक दिनकर वर्मा व सुनील कुमार के साथ ही क्राइम ब्रांच के कई अधिकारी शामिल थे ।