News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : रेलवे भूमि पर हुए अवैध कब्जों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 

गुमानीवाला रेलवे फाटक से खदरी रेलवे फाटक तक रेलवे ट्रैक के किनारे हुए अवैध कब्जों पर बुधवार को कार्रवाई की गई। तीन दर्जन से अधिक कच्चे-पक्के अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त किए गए। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। बुधवार को रेलवे ने तहसील प्रशासन की मदद से गुमानीवाला रेलवे फाटक से अनाधिकृत कब्जों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स मौजूद रही। अतिक्रमण हटाने आई टीम ने रेलवे ट्रैक के किनारे हुए अवैध कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त करवाया। अचानक कार्रवाई के चलते सामान बचाने का मौका नहीं मिलने पर अतिक्रमणकारियों में हडक़ंप मच गया। कुछ लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस फोर्स के आगे उनकी नहीं चली। अवैध कब्जों पर जेसीबी गरजती रही। टीम में शामिल नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान ने बताया कि गुमानीवाला रेलवे फाटक से खदरी रेलवे फाटक तक रेलवे ट्रैक के किनारे हुए अतिक्रमण का सफाया किया गया। तीन पक्के मकान और एक होटल का कुछ हिस्सा भी अतिक्रमण की जद में आने पर उसे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान करीब तीन दर्जन से अधिक कब्जे हटाए गए हैं। टीम में पीडब्ल्यूआर देहरादून रमेश चंद, पीडब्ल्यूआर हरिद्वार बूटम चौहान, आरपीएफ इंचार्ज अनिल कुमार आदि शामिल रहे।