News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Prades / Hardoi : बहनोई ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर साले की गोली मारकर की हत्या 

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैली

जिले में आज पत्नी से चल रहे विवाद के चलते बहनोई ने अपने साले की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर पर आरोपी बहनोई और उसके पिता व भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।शाहबाद कोतवाली इलाके के अंतर्गत शकीर अली ने अपनी बेटी की शादी हर्रई के रहने वाले मुदस्सिर के साथ 4 साल पहले की थी। पति पत्नी में शादी के बाद से अनबन के बाद से मुदस्सिर की पत्नी अपने पिता शाकिर अली के घर रह रही थी। इसी बात को लेकर मुद्दीस्सर नाराज था और अपने ससुराल वालों से पत्नी को विदा करने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन परिवार वाले बिना किसी सुलह समझौते के उसे भेजने को तैयार नहीं थे।जिसके बाद उसने साले को मारने की धमकी भी दी थी। परिवार वालों का आरोप है कि घटना के कुछ देर पहले मुद्दीस्सर ने फोन करके अपनी पत्नी को भेजने को कहा था। नहीं भेजने पर गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके कुछ देर बाद मुद्दीसर और उसके भाइयों ने अपने साले अनस अली की दुकान पर जाकर उसे गोली मार दी। घटना में घायल अनस को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अनस की हत्या के आरोप में उसके बहनोई मुद्दिसर समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है।

See also  Uttarakhand / Almora : Here the henchman pounced on 3 people, tore the young man's hand, threw the woman away by pressing her teeth, people in panic