News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rudraprayag : केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थपुरोहितों का रैली निकालकर प्रदर्शन

केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार को भी तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर से बाजार तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तीर्थपुरोहित पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि यदि मांग नहीं मानी गई तो वह आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे। बुधवार को सुबह तीर्थपुरोहितों ने केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि अब तीर्थपुरोहित सरकार से आर पार की लड़ाई लडऩे को भी तैयार है। किसी भी दशा में अपने हकों के संघर्ष के लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर केदारसभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, संतोष त्रिवेदी, तेज प्रकाश तिवारी, सौरभ शुक्ला, ललित शुक्ला, अमित बगवाड़ी, सुधांशु तिवारी, मुकेश बहुगुणा, अशोक तिवारी, चमननाथ शुक्ला, दीपनारायण शुक्ला आदि मौजूद थे।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Rajeev Chaudhary became the working district president of Congress Rural