Uttarakhand: MDDA के ए.ई.शेलेन्द्र रावत, पूर्व पार्षद संजय नौटियाल और भूमाफ़िया राजकुमार की मिलीभगत का पर्दाफ़ाश भ्रष्टाचार का नया चेहरा ए.ई.शेलेन्द्र रावत के रूप में आया सामने

mdda dehradun
अंसल ग्रीन वेली भूमि क़ब्ज़े में अफ़सर की भूमिका सामने आई मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों को ग़लत सूचना देते हुए ए.ई.शेलेन्द्र रावत द्वारा अपने भूमाफ़िया साथी राजकुमार और पुर्व पार्षद संजय नौटियाल को बचाया जा रहा भूमाफ़िया नेटवर्क का हुआ खुलासा उच्च अधिकारियों के आवेध निर्माण के ध्वस्तीकरण आदेश को दो वर्षों तक फाइलो में दबा कर सोसाइटी के स्मृति वन पार्क की भूमि पर आवेध निर्माण कराकर बेचा जा रहा और मोटी रक़म भूमाफ़ियों के साथ मिलकर कमाई जा रही है ए.ई.शेलेन्द्र रावत, भूमाफ़िया राजकुमार और पुर्व पार्षद संजय नौटियाल की मिलीभगत से एम.डी.डी.ए. के ध्वस्तीकरण आदेश न्यालय आयुक्त गढ़वाल के आदेश, एवं मुख्यमंत्री से की गई शिकायत को ग़लत सूचना देते हुए उच्च अधिकारियों के आदेशों को दो वर्षों से फाइलो में दबाकर रखा है।
उच्च अधिकारियों के आदेश होने के बाद भी अपने भूमाफ़िया साथी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । प्रवीण भारद्वाज (सचिव) ग्रीन वैली रेजिडेंट्स सोसाइटी ने बताया की ए.ई.शेलेन्द्र रावत के विरुद्ध माननीय उच्च न्याल्य में उच्च अधिकारियों के आदेशों को दबाने के विरुद्ध दर्ज करवाया जायेगा मुक़दमा एवं आदेशों का पालन करवाने के लिए भी अपील की जाएगी ए.इ.शेलेन्द्र रावत की बड़ेगी मुश्किलें आदेश दबाने पर होगी सख़्त कार्यवाही ।
