News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Hardoi :. पीके वर्मा ने सेवा ही संगठन दिवस पर वितरित किया ज़रूरत का सामान

लाल बहादुर सेक्टर ऊँचा थोक देविन पुरवा में केंद्र सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन दिवस के अंतर्गत भाजपा नेता पीके वर्मा द्वारा ज़रूरतमंदों को खाने का सामान, बच्चों को बिस्किट, मास्क, दवा आदि का वितरण किया और सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सभासद अमित त्रिवेदी रानू, प्रशान्त गुप्ता(नितिन), अभिषेक तिवारी भम्मापुरवा, अनुज यादव, वेदपाल, प्रेम सिंह, संतोष पाल आदि मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Haridwar : Central and State Government has nothing to do with the sufferings of the people: Ravi Bahadur