Uttar Pradesh / Lucknow : व्यापारियों ने वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में विशाल वर्चुअल सभा के माध्यम से रविवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा का प्रदेश व्यापी स्वागत किया।इस वर्चुअल सभा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा ने ईश वंदना व दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम मोहन दुबे व संचालन प्रदेश युवा महामंत्री जीतू सोनी ने किया।वर्चुअल सभा में जूम एप्स से 758, फेसबुक लाइव से 1309 युवा व्यापारी पदाधिकारियों ने अपने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा के स्वागत में भाग लिया । युवा प्रदेश चेयरमैन राजीव आनन्द व कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन रामेंद्र सिंह रॉकी,नगर अध्यक्ष निखिल गुप्ता, महामंत्री सन्त मिश्रा ने व्यापार मंडल के कार्यालय में अपने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा को फूल व मालाएं पहनाने के साथ तलवार भेंट कर जोरदार भव्य स्वागत किया। विशाल वर्चुअल सभा में युवा प्रदेश चेयरमैन राजीव आनंद के साथ प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की सोशल एड्रेस साइट को लॉन्च किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 महामारी में जब व्यापार व सामाजिक संगठन दोनों लुप्त होने लगे। तब युवा व्यापार मंडल ने सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से लगातार मंडलीय बैठ करके प्रदेश के व्यापारियों से संवाद स्थापित करने के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण करने का जो कार्य किया है। महामंत्री डॉ दिलीप सेठ ने भी युवाओं को संगठन में समर्पित होकर कार्य करने का आवाहन किया। प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज का युग सोशल नेटवर्किंग का युग है युवा व्यापार मंडल का यह कदम बहुत ही सराहनीय है प्रदेश युवा अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने युवाओं को संगठन की रीति और नीति के साथ काम करने का आवाहन किया। प्रदेश युवा महामंत्री मुकेश मोदी ने कहा कि युवा बंदर सेना के रूप में है और मुकुंद स्वरूप मिश्रा हमारे संगठन के राम है इसलिए हमें हर लड़ाई में जीत मिलना सुनिश्चित।स्वागत कार्यक्रम प्रांतीय महामंत्री डॉ दिलीप सेठ, राजेंद्र गुप्ता ,युवा के चेयरमैन प्रांतीय चेयरमैन राजीव आनंद, युवा प्रांतीय अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे, युवा प्रांतीय महामंत्री जीतू सोनी, मुकेश मोदी, कोषाध्यक्ष अकरम गाजी,प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह युवा व्यापारी नेता रमन मिश्रा अभय उपाध्याय निखिल योगेश तिवारी युवा चेयरमैन रामेंद्र सिंह रॉकी, नगर अध्यक्ष निखिल गुप्ता नगर महामंत्री संत मिश्रा संदीप वर्मा संतोष जयसवाल राजीव छाबड़ा मनीष सक्सेना सौरभ सोनी रितेश पांडे अमित गुप्ता आशीष गुप्ता जौनपुर विनय महेश्वरी सहित 68 जिलों व कस्बों से बड़ी संख्या में युवा व्यापारी शामिल हुए।