News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : अब मंत्री गणेश जोशी भी पाये गए कोरोना संक्रमित

देहरादून से दो सप्ताह पूर्व ही कोविड वैक्सीन ले चुके थे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उसके बाद भी कोविड संक्रमित पाए गए है। आज सुबह से ही वो टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे और खुद आइसोलेट भी हो गए थे। अपने सोशल मीडिया एकाउंट से स्वयं के कोविड संक्रमित पाए जाने की जानकारी गणेश जोशी ने साझा की है।

मंत्री गणेश जोशी ने कहा है – “मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें”।

Exit mobile version