Uttar Pradesh / Kakori : प्रधान ने कराया गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन
विकास खंड काकोरी क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत थावर के नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान माधुरी सिंह और पंचायत सचिव नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने मिलकर गांव में सैनिटाइजेशन कराया और क्षेत्रीय ग्रामीणों से कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की। आदर्श ग्राम पंचायत थावर निवासी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान माधुरी सिंह एवं पंचायत सचिव नागेंद्र प्रताप कुशवाहा की देखरेख में सफाईकर्मियों ने गांव को सैनिटाइज किया और संपूर्ण ग्राम में साफ सफाई का कार्य करवाया गया सचिव नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने ने ग्रामीणों से अपील की इस कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क को सही तरीके से पहने। घर से बाहर तभी निकले जब कोई बहुत ही जरूरी कार्य हो अन्यथा घर पर रहें और सुरक्षित रहे और हर किसी से पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव की जो गाइडलाइन है उसका पालन कर हमें शासन-प्रशासन का सहयोग करना है और अपना एवं अपने परिवार सहित समस्त ग्राम को सुरक्षित रखना है।
ग्राम प्रधान माधुरी सिंह ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा समर्थित हेल्प एज इंडिया द्वारा गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित डॉक्टरों ने निशुल्क सेवाएं ग्राम वासियों को दी और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोनावायरस महामारी से बचते हुए उचित दूरी के साथ कार्य करने की सलाह दी। सचिन नागेंद्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि हमारा लक्ष्य अपनी ग्राम पंचायत थावर को स्वच्छ थावर और स्वस्थ थावर बनाना है।