News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई

केपीजीआई क्षेत्र में दबंगों ने एक दलित युवक विशाल गौतम से हाथापाई कर दुकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे पीड़ित विशाल गौतम ने दबंग अंगद सिंह, अमर सिंह पुत्र मुन्ना सिंह को रोकने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी और मारपीट कर विशाल गौतम का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। विशाल गौतम अनुसूचित जाति के होने के कारण स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत दुकान को आवंटित किया गया था। मौके पर से विशाल गौतम ने अपनी जान बचाकर निकले। तो दबंगों ने सत्ता की हनक और शासन-प्रशासन में अच्छी पकड़ का हवाला देते हुए दोबारा ना आने की चेतावनी दी। पीड़ित विशाल गौतम ने थाना पीजीआई में लिखित शिकायत पत्र दिया। लेकिन दबंगों के रसूख के आगे पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों तक पहुंचा। तो पीजीआई पुलिस पीड़ित विशाल गौतम और दबंगों से समझौता करने का दबाव बना रही है।
See also  Himachal Pradesh / Parwanoo : Fish dead in suspicious condition in Parwanoo pond